Accused Of Murdering Father And Sister Arrested: पिता व बहन की हत्या करने वाला आरोपी गोवा से गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Accused of murdering father and sister arrested: पिता व बहन की हत्या करने वाला आरोपी गोवा से गिरफ्तार

Accused of murdering father and sister arrested: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ इंदौर जिले में एक सिरफिरे ने अपने पिता और बहन की हत्या कर दी। आरोपी मनोरोगी बताया जा रहा है, जिसे गोवा से गिरफ्तार किया गया है।

Highlight Points

  • इंदौर में एक सिरफिरे ने की पिता और बहन की हत्या
  • आरोपी को गोवा में किया गया गिरफ्तार
  • हत्या के बाद पिता के तीन एटीएम से निकाले पैसे

पुलिस के मुताबिक 8 नवंबर को केके. धामंदे और उनकी बेटी रमा के शव फ्लैट में मिले थे। जांच करने पर पता चला कि पुलिन धामंदे ने अपने पिता और बहन की मूसली मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात वसुदेव कुटुंबकम अपार्टमेंट की है जो कि संवाद नगर में स्थित है।

वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिन फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के हत्या के बाद फरार होकर गोवा पहुंचने की सूचना मिली थी और यह भी पता चला था कि वह पणजी में रुका हुआ है। इस जानकारी के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी की तलाश के दौरान पता चला है कि आरोपी ने अपने पिता और बहन की हत्या करने के बाद पिता के तीन एटीएम से रकम भी निकाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।