आम आदमी पार्टी ( AAP ) ने आचार सहिंता के उल्लंघन को लेकर DU के कुलपति को लिखा पत्र
Girl in a jacket

आम आदमी पार्टी ने आचार सहिंता के उल्लंघन को लेकर DU के कुलपति को लिखा पत्र

AAP Party Complains Delhi university (DU)

Delhi University: आम आदमी पार्टी से संबद्ध शिक्षक संगठन एएडीटीए ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य राजनीतिक नेताओं की तस्वीरों को हटाने का आग्रह किया है और कहा है कि यह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू करने के यूजीसी के निर्देशों के विपरीत है।

Highlights:

  • आम आदमी पार्टी ने की डीयू के कुलपति और अन्य कॉलेज के प्राचार्यों से पत्र लिखकर किया आग्रह
  • कॉलेज के वेबसाइट से की पर प्रधानसमंत्री सहित सभी मंत्रियों की तस्वीरें हटाने की मांग
  • आप पार्टी की शिक्षक संगठन एएडीटीए ने आचार सहिंता और यूजीसी की नियमों के उल्लंघन बताया

यूजीसी का उच्च शिक्षा संस्थानों से दिशानिर्देशों को पालन करने का अनुरोध

हंसराज कॉलेज और नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड सहित कई कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट पर राजनीतिक हस्तियों की तस्वीरें हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के उल्लंघन को लेकर टिप्पणी मांगे जाने पर इसके अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘शिक्षा मंत्रालय को चुनावी दिशानिर्देशों का पालन करने को लेकर निर्वाचन आयोग से पत्र मिलने के बाद यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को पत्र लिखकर चुनाव निकाय के समय-समय पर जारी के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया है। सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को आदर्श आचार संहिता के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

VC से नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यालय कुलपति से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। यूजीसी ने एक मई को कुलपति और विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों को लिखे पत्र में उनसे निर्वाचन आयोग के आदेश के मद्देनजर संस्थानों की वेबसाइट से मंत्रियों, राजनीतिक नेताओं और राजनीतिक दलों की तस्वीरों तथा उनसे संबंधित संदर्भ तुरंत हटाने को कहा था।

College के वेबसाइट से अभी भी प्रधानमंत्री और मंत्रियों की तस्वीरों की भरमार- AADTA

शिक्षक संगठन ने यूजीसी के पत्र का हवाला देते हुए लिखा, “हम आपका ध्यान एक मई, 2024 को कुलपतियों और प्राचार्यों को लिखे यूजीसी के पत्र के बाद भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।” एकेडेमिक्स फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट टीचर्स एसोसिएशन’ ने कहा कि यूजीसी के निर्देश के बावजूद दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभी भी प्रधानमंत्री और मंत्रियों की तस्वीरों की भरमार है। शिक्षक निकाय ने कहा, कुछ कॉलेजों की वेबसाइट पर भी आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली ऐसी तस्वीरें हैं। हम आपसे बिना किसी देरी के आचार संहिता के अनुपालन में ऐसी तस्वीरों और संदर्भ को हटाने का अनुरोध करते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।