रामनवमी के अवसर पर नागपुर के पोद्दारेश्वर राम मंदिर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। सीएम फडणवीस और नितिन गडकरी ने राम रथ को खींचकर शोभायात्रा की शुरुआत की। मुस्लिम समुदाय ने पुष्पवर्षा कर एकता की मिसाल पेश की।
रामनवमी के शुभ अवसर पर नागपुर स्थित ऐतिहासिक पोद्दारेश्वर राम मंदिर में आज एक भव्य आयोजन देखने को मिला।
सीएम फडणवीस, गडकरी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शोभायात्रा में लिया भाग
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत कई वरिष्ठ नेता और शहर के गणमान्य नागरिकों ने राम रथ की विधिवत पूजा में भाग लिया।
नितिन गडकरी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं
पूजा के उपरांत, मुख्यमंत्री फडणवीस, नितिन गडकरी और चंद्रशेखर बावनकुले ने राम रथ को खींचकर भव्य शोभायात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर नितिन गडकरी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “जब हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का स्मरण करते हैं, तो उनके आदर्शों पर आधारित राम राज्य इस देश में स्थापित हो, यही मेरी प्रार्थना है।” उन्होंने शोभायात्रा को शांति और अनुशासन का प्रतीक बताया।
नितिन गडकरी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं
पूजा के उपरांत, मुख्यमंत्री फडणवीस, नितिन गडकरी और चंद्रशेखर बावनकुले ने राम रथ को खींचकर भव्य शोभायात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर नितिन गडकरी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “जब हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का स्मरण करते हैं, तो उनके आदर्शों पर आधारित राम राज्य इस देश में स्थापित हो, यही मेरी प्रार्थना है।” उन्होंने शोभायात्रा को शांति और अनुशासन का प्रतीक बताया।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भगवान राम के रथ पर की पुष्पवर्षा
इस शोभायात्रा की एक विशेष बात यह रही कि जब यह मुस्लिम बहुल क्षेत्र मोमिनपुरा से होकर गुज़री, तब वहाँ के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भगवान राम के रथ पर पुष्पवर्षा की और शांति के प्रतीक स्वरूप कबूतर उड़ाए। यह दृश्य हिंदू-मुस्लिम एकता की एक सुंदर मिसाल बना।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
नागपुर प्रशासन ने पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए ताकि शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।