भय्यू महाराज सुसाइड केस में नया मोड़, संपत्ति समेत बाकी कामकाज सेवादार को सौंपे गए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भय्यू महाराज सुसाइड केस में नया मोड़, संपत्ति समेत बाकी कामकाज सेवादार को सौंपे गए

भय्यू महाराज के कई भक्तों को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके गुरु खुदखुशी कर

अपने आवास पर गोली मारकर खुदकुशी करने वाले आध्यात्मिक गुरू भय्यूजी महाराज खुदखुशी मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस को भय्यूजी के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसे पढ़कर सब के होश उड़ गए। दरअसल, सुसाइड नोट के अनुसार भय्यूजी ने अपनी सारी प्रॉपर्टी उनके सेवादार और सबसे करीबी विनायक के नाम की है। विनायक पिछले 15 सालों से भय्यूजी महाराज के साथ रहता रहा है। जिसके कारण वह भय्यूजी के सबसे करीब रहा है। सुसाइड नोट के दूसरे पन्ने में भैय्यू जी ने अपने आश्रम, प्रॉपर्टी और वित्तीय शक्तियों की सारी जिम्मेदारी विनायक को दी है। सुसाइड नोट में भय्यूजी महाराज ने लिखा कि मैं विनायक पर ट्रस्ट करता हूं। इसलिए उसे ये सारी जिम्मेदारी देकर जा रहा हूं और ये मैं बिना किसी दबाव के लिख रहा हूं।

आखिरी वक़्त पर देखने उमड़ा भक्तों का हुजूम 

संत भय्यू महाराज के अंतिम दर्शन के लिए आज यहां उनके आश्रम में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस बीच संत के गमगीन अनुयायियों ने उनकी मृत्यु के पीछे साजिश का संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। भय्यू महाराज की पार्थिव देह को उनके बापट चौराहा स्थित आश्रम में लाया गया जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए भक्तों और अनुयायियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। भय्यू महाराज के कई भक्तों को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके गुरु खुदखुशी कर सकते हैं। उन्होंने अपने गुरु की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। महाराष्ट्र के जलगांव जिले से आये भय्यू महाराज के अनुयायी सम्भाजी देशमुख ने संवाददाताओं से कहा कि उनके गुरु कायर नहीं थे और खुदखुशी जैसा कदम नहीं उठा सकते।

भावुक भक्त ने भरे कण्ठ से कहा, हमें शक है कि साजिश के तहत भय्यू महाराज की हत्या करायी गयी है। मामले की सीबीआई जांच करायी जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि महाराज को नुकसान पहुंचाने के लिये पहले भी प्रयास किये जाते रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय में पदस्थ (ओएसडी) विशेष कार्याधिकारी श्रीकांत भारतीय ने फडणवीस की ओर से भय्यू महाराज को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। भय्यू महाराज का अंतिम संस्कार आज दोपहर में किया जाएगा। इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए आये कई भक्तों को अपने गुरू के दिवंगत हो जाने के बाद विलाप करते देखा गया, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के अनेक हिस्सों में राजनेताओं, उद्यमियों, फिल्मी हस्तियों एवं अन्य विभिन्न वर्ग के लोगों पर प्रभाव रखने वाले आध्यात्मिक संत भय्यू महाराज ने कल यहां अपने आवास पर कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस इस मामले में विभिन्न तरह से जांच कर रही है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।