दाऊद के भाई कासकर के खिलाफ तीन करोड़ की वसूली का नया मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दाऊद के भाई कासकर के खिलाफ तीन करोड़ की वसूली का नया मामला दर्ज

NULL

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसकी गैंग के सदस्यों के खिलाफ एक नामी बिल्डर से तीन करोड़ वसूली का का नया मामला दर्ज किया गया है। ये उनके खिलाफ जबरन वसूली का यह तीसरा मामला है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर मुंबई के एक प्रमुख बिल्डर ने आरोप लगाया कि कासकर ने गोराई इलाके में जमीन के सौदे को लेकर धमकी दी और तीन करोड़ रुपये की वसूली की। अधिकारी ने बताया, यह रकम दो किस्तों में उसे दी गई। इसके बाद ठाणे नगर थाना में उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 384, 386 और 387 के तहत नया मामला दर्ज किया गया।

Iqbal1

हाल ही में इकबाल कासकर को वसूली के एक और मामले में गिरफ्तार किया गया था। ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में ठाणे पुलिस के हफ्ता वसूली निरोधी प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने 18 सितंबर को कासकर और उसके दो सहयोगियों – मुमताज शेख और इसरार अली जमील सैयद को गिरफ्तार किया था।

उन्हें एक बिल्डर से 30 लाख रुपये और चार फ्लैट की वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद ठाणे के एक ज्वेलर की शिकायत पर उनके खिलाफ उगाही का एक और मामला दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।