ग्वालियर के रंग महल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ग्वालियर के रंग महल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां

ग्वालियर के रंग महल में लगी भीषण आग,आग बुझाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां
A massive fire broke out in Gwalior’s Rang Mahal, fire engines were busy extinguishing the fire.
खबर मध्य प्रदेश से आ रही है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई है। दरसल ये आग एक शादी समारोह के दौरान लगी है। घटना के बाद 17 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

ग्वालियर के रंग महल और संगम वाटिका में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। इस आग की वजह से मैरिज गार्डन में धमाके हो रहे हैं। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं आयी है।

इस घटना को लेकर अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव का कहना है, “17 दमकल गाड़ियां काम पर हैं। संगम वाटिका में एसी ब्लास्ट हो गए थे। आग संगम वाटिका से शुरू हुई और रंग महल तक फैल गई। 70% आग पर काबू पा लिया गया है।” अगले एक घंटे में आग पर काबू पा लिया जाएगा। होम गार्ड, पुलिस और एयरफोर्स की टीमें भी यहां हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।