नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर उमड़ी बड़ी संख्या में सैलानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर उमड़ी बड़ी संख्या में सैलानी

नव वर्ष के जश्न के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश के

नव वर्ष के जश्न के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला और कसौली पहुंच गए हैं। 
राज्य के अधिकांश सरकारी और निजी होटलों में एक जनवरी तक अग्रिम बुकिंग हो चुकी है। बर्फबारी के दीदार के लिए प्रदेश में पहुंच रहे सैलानियों की यात्रा यादगार बनाने के लिए पर्यटन कारोबारी होटलों में डीजे, डांस और विभिन्न व्यंजनों के साथ विशेष पार्टियों का आयोजन भी कर रहे हैं। 
राजधानी शिमला स्थित होटल हॉली डे होम, होटल पीटरहॉफ, होटल पाइन वुड बड़ग, पैलेस होटल चायल, मनाली कांप्लेक्स, धर्मशाला कांप्लेक्स, डलहौजी कांप्लेक्स, क्लब हाउस और भागसू और पालमपुर कांप्लेक्स ने नववर्ष पर अपने मेहमानों के लिए विशेष पैकेज जारी किए गए हैं। इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में डीजे म्यूजिक, कपल डांस, पेपर डांस, स्टैच्यू डांस, कैंडल डांस, चिल्ड्रन डांस सहित अन्य गतिविधियां शामिल होंगी। हिमाचली व्यंजनों में सिड्डू, पहाड़ डोसा, पहाड़ खिचडू और अन्य प्रकार के लजीज व्यंजन मेहमानों को परोसे जाएंगे। 
नववर्ष के लिए पर्यटन नगरी मनाली भी सजकर तैयार है। पर्यटन विकास निगम के क्लब हाउस मनाली में न्यू ईयर के मौके पर सौंदर्य प्रतियोगिता में न्यू ईयर क्वीन चुनी जाएगी। इसके अलावा कपल डांस, कुल्लवी डांस, डीजे, लैमन डांस, वैलून डांस, स्पून डांस और लाइव म्यूजिक रखा गया है। 
जबकि, निजी होटलों में भी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए 20 से 30 फीसदी तक डिस्काउंट के साथ तीन दिन के ठहराव के साथ चौथी रात मुफ्त रखी गई है। नए साल के लिए मनाली के होटल पूरी तरह पैक चले रहे हैं। 
पर्यटन नगरी चायल-कसौली के होटलों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। राज्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को नव वर्ष के अवसर पर शिमला के मॉल रोड की सैर की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों से बातचीत की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ। साधना ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री डॉ। रामलाल मारकंडा, उपायुक्त अमित कश्यप तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।