Top 20 News 3 June-आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Top 20 News 3 June-आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

Top 20 News 3 June-आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

1. साइकिल पर मंत्रालय पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन साइकिल पर आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय पहुंचे। डॉ. हर्षवर्धन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, भूविज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। पिछली सरकार में हर्षवर्धन को पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिया गया था।
2. ममता बनर्जी ने बदली Facebook-Twitter डीपी, लिखा ‘जय हिंद, जय बांग्ला’
कुछ दिन पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर भड़कीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी और उनके तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर और फेसबुक पर अपनी डिस्पले पिक्चर (डीपी) रविवार रात को बदल दी और उनकी डीपी में अब ‘जय हिंद, जंय बांग्ला’ नजर आ रहा है।
3. DTC, क्लस्टर बसों और दिल्ली मेट्रो में नि:शुल्क यात्रा करेंगी महिलाएं : CM केजरीवाल
दिल्ली में अगले साल की शुरूआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं को मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त में सफर करने की सुविधा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसका ऐलान करते हुए कहा है कि इसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
4. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और स्मृति ईरानी ने संभाला अपना-अपना कार्यभार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को महिला और बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। वही, केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने भी आज सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया।
5. रविशंकर प्रसाद ने दूरसंचार मंत्री का पदभार किया ग्रहण
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से लोकसभा सदस्य निर्वाचित रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को दूरसंचार मंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं दूरसंचार क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों के साथ विस्तृत चर्चा भी की। भाजपा सांसद संजय धोत्रे ने भी संचार राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया।
6. गठबंधनों पर निर्भर रहने के बजाय अपने संगठन को मजबूत करना है : मायावती
बसपा की अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर क्षेाभ व्यक्त करते हुये पार्टी के पदाधिकारियों से ‘गठबंधनों’ पर निर्भर रहने के बजाय अपना संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया है। मायावती ने आगामी उपचुनाव भी बसपा द्वारा अपने बलबूते लड़ने की बात कह कर भविष्य में गठबंधन नहीं करने का संकेत दिया है।
7. उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान लापता हुआ
वायुसेना का एक एएन-32 विमान सोमवार को असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद से लापता हो गया है। उसमें चालक दल के सदस्यों समेत कुल 13 लोग सवार थे। सूत्रों ने बताया कि विमान ने जोरहाट से दोपहर बाद 12.25 बजे उड़ान भरी थी। वह अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था।
8. अजीत डोभाल दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से इस पद पर नियुक्त किया है और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है।
9. आज सियाचिन और श्रीनगर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सैन्य तैयारियों का लेंगे जायजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानि सोमवार को सियाचिन ग्लेशियर और श्रीनगर का दौरा करेंगे और जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान का जायजा लेने के साथ ही पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे।
10. फौरी तीन तलाक पर पाबंदी के लिए फिर लाया जाएगा विधेयक : रविशंकर प्रसाद
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि फौरी तीन तलाक की प्रथा पर पाबंदी लगाने के लिए सरकार संसद में फिर से विधेयक लाएगी। पिछले महीने 16 वीं लोकसभा के भंग होने के साथ फौरी तीन तलाक पर पाबंदी लगाने वाले विवादित विधेयक की मियाद समाप्त हो गई क्योंकि यह संसद में पारित नहीं हुआ और राज्यसभा में लंबित रह गया।
11. चुनाव परिणाम को लेकर राहुल के साथ-साथ अमेठी के दिल में भी है दर्द : राज बब्बर
गांधी-नेहरू परिवार के गढ़ अमेठी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की पराजय पर ताज्जुब जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि राहुल ने अमेठी को अपना परिवार माना लेकिन उन्हीं घरवालों ने उनके खिलाफ फैसला दे दिया। मगर दोनों को ही इसका अफसोस है।

12. इलाज के लिए US और नीदरलैंड जाने की वाड्रा को मिली इजाजत, नहीं जा सकेंगे लंदन
दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन से जुड़े एक मामले में आरोपों का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा को सोमवार को छह सप्ताह की विदेश यात्रा की अनुमति दे दी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को छह सप्ताह के लिए अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा करने की अनुमति प्रदान कर दी और उन्हें यात्रा कार्यक्रम सौंपने का निर्देश दिया।
13. मुजफ्फरपुर कांड : SC ने जांच पूरी करने के लिए सीबीआई को दिया 3 महीने का समय
सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआई को हत्या के पहलू सहित जांच पूरी करने के लिए सोमवार को तीन महीने का समय दिया। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक एनजीओ द्वारा संचालित एक शेल्टर होम में बच्चियों के यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना का मामला टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद सुर्खियों में आया था।
14. BJP विधायक ने बीच सड़क पर महिला पर बरसाए लात-घूंसे, बाद में दी सफाई
गुजरात के अहमदाबाद में बीजेपी के विधायक बलराम थावाणी और उसके समर्थकों द्वारा एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, घटना अहमदाबाद के नरोडा इलाके की है। जहां एक महिला पानी को लेकर बलराम थावाणी से शिकायत कर रही थी। शिकायत सुनकर बीजेपी विधायक अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाए और महिला के साथ मारपीट करने लगे।

15. जलवायु परिवर्तन से लड़ने की जिम्मेदारी वैज्ञानिकों की है : वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि वैज्ञानिकों एवं अनुसंधानकर्ताओं के लिए आवश्यक है कि वे वैश्विक तापमान में इजाफे के मुद्दों का समाधान करें जिसके कारण चरम मौसम और सूखा जैसी स्थितियां पैदा हो रही हैं और जनजीवन, पौधे और जानवर प्रभावित हो रहे हैं।
16. व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार का पद छोड़ेंगे हैसेट : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष केविन हैसेट बहुत जल्द अपना पद छोड़ देंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति ने हालांकि ना तो यह बताया कि हैसेट इस्तीफा देंगे या उन्हें निकाल दिया गया है और ना ही इस बदलाव का कारण बताया। 
17. एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाने का भारतीय-अमेरिकियों ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा सौंपे जाने का अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले भारतवंशियों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि जयशंकर ने अमेरिका के साथ हुए भारत के असैन्य परमाणु करार में अहम भूमिका निभाई थी।
18. World Cup 2019: तो क्या टॉस है इंग्लैंड में मैच का असली बॉस?
विश्व कप 2019 में अब तक पांच मैच हो चुके हैं और इन पांचों मैचों में जिस टीम ने टॉस जीता है उसने मैच भी अपने नाम किया है। तो क्या ये कहा जाता सकता है कि विश्व कप 2019 में टॉस मैच का बॉस है? टॉस की भूमिका मैच की हार और जीत में अहम होती है? ऐसा आप सोच सकते हैं। एशिया की दो टीमें विश्व कप में अपने अभियान के पहले मैच में हार चुकी हैं। हम पाकिस्तान और श्रीलंका की बात कर रहे हैं।
19. इंग्लैंड करेगा पाक पर ‘प्रहार’
लंदन : बल्लेबाजों की ऐशगाह पिचों पर भले ही इंग्लैंड टीम के 500 रन बनाने के कयास लगाये जा रहे हों लेकिन इन अटकलों से परे मेजबान का पूरा फोकस सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अगले मैच पर है। इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में दो बार सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड बनाया है। पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में तीन विकेट पर 444 रन बनाये थे जबकि पिछले साल इसी पिच पर छह विकेट पर 481 रन जोड़े।
20. कोहली की चोट गंभीर नहीं
साउथम्पटन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के अंगूठे पर नेट अभ्यास के दौरान चोट लग गयी लेकिन वह ‘ठीक’ हैं। भारतीय टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआती करेगी। टीम के एक सूत्र ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान उनका अंगूठा चोटिल हो गया लेकिन वह ठीक हैं। इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं।…read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।