जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जी ए मीर शुरुआती रुझानों में अपनी-अपनी सीटों से आगे चल रहे हैं।
LIVE UPDATES :
जम्मू कश्मीर की छह लोकसभा सीटों पर दोपहर 2 बजे की दलीय स्थिति इस प्रकार है….
दल का नाम /विजयी /आगे /कुल
भाजपा 0 3 3
नेशनल काँफ्रेंस 0 3 3
कुल 0 6 6
दल का नाम /विजयी /आगे /कुल
भाजपा 0 3 3
नेशनल काँफ्रेंस 0 3 3
कुल 0 6 6
– जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस तीन लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा ने दो सीटों पर जबर्दस्त बढ़त हासिल कर ली है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अनंतनाग सीट पर तीसरे नम्बर पर हैं जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर पर बढ़त ली हुई है जो दूसरे स्थान पर हैं।
– नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर सीट से पीडीपी के आगा मोहसिन पर 57 हजार वोटों की बढ़त ले ली है। केंद्रीय मंत्री एवं उधमपुर से भाजपा के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से 2.37 लाख मतों से आगे चल रहे हैं।
– वहीं जम्मू से भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर ने कांग्रेस के रामभल्ला पर 1.43 मतों की बढ़त बना ली है। लद्दाख लोकसभा सीट पर पूर्व पत्रकार सज्जाद हुसैन और भाजपा प्रत्याशी जे टी नामग्याल मतगणना शुरू होने के बाद से ही एक दूसरे से आगे पीछे होते रहे। फिलहाल नामग्याल दो मतों से आगे चल रहे हैं।
– उत्तर कश्मीर की बारामूला सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद अकबर लोन ने पीपल्स कॉन्फ्रेंस के राजा एजाज़ अली पर 15 हजार 600 वोटों की बढ़त ले ली है। इस सीट से किस्मत आजमा रहे पूर्व विधायक शेख अब्दुल रशीद तीसरे स्थान पर हैं।
– नेशनल कॉन्फ्रेंस श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग सीट पर आगे चल रही है जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लद्दाख सीट पर आगे चल रहे हैं। उधमपुर से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह और जम्मू से भगवा दल के प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा ने बढ़त बना ली है।
– अधिकारियों के मुताबिक, अब्दुल्ला ने श्रीनगर सीट पर पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन से 32975 वोटों की बढ़त बना ली है जबकि केंद्रीय मंत्री सिंह उधमपुर से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से 1,70,944 वोटों से आगे चल रहे हैं।
– अनंतनाग सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर पर 386 वोट से आगे चल रहे हैं।
– पूर्व विधायक शेख अब्दुल रशीद बारामूला सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद अकबर लोन से 11644 मतों से पीछे चल रहे हैं।
– लद्दाख में, निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसनैन ने अन्य निर्दलीय उम्मीदवार असगर करबली पर 4,723 वोटों से बढ़त बनाई हुई है।
-अधिकारियों के मुताबिक, अब्दुल्ला ने श्रीनगर सीट पर पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन से 80 वोटों की बढ़त बना ली है जबकि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
पूर्व विधायक एवं विवादित कश्मीरी सियासतदान शेख अब्दुल रशीद बारामूला सीट से पीडीपी के अब्दुल कयूम वानी और पीपल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार राजा एजाज़ अली तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मोहम्मद अकबर लोन से आगे चल रहे हैं। लद्दाख में, भाजपा के जामयांग त्सेरिंग नामग्याल निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसैन से 464 वोटों से पीछे चल रहे हैं।