LIVE, Lok Sabha Election 2019: उत्तराखंड में '2 लाख’ वोटों से आगे हैं भाजपा के पांचों प्रत्याशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

LIVE, Lok Sabha Election 2019: उत्तराखंड में ‘2 लाख’ वोटों से आगे हैं भाजपा के पांचों प्रत्याशी

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर अब तक प्राप्त रूझानों में भाजपा प्रत्याशियों ने अच्छी बढ़त बना ली

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर अब तक प्राप्त रूझानों में भाजपा प्रत्याशियों ने अच्छी बढ़त बना ली है । 
अल्मोडा : केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा से 22,351 मतों से आगे चल रहे हैं । 
पौडी गढ़वाल : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और मौजूदा भाजपा सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी से 42,581 मतों से आगे चल रहे हैं । 
टिहरी : मौजूदा भाजपा सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह से 16,428 मतों से आगे चल रही हैं । 
ऊधमसिंह नगर—नैनीताल : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से 34,606 मतों से आगे हैं । 
हरिद्वार : मौजूदा भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंबरीष कुमार से 16,753 मतों से आगे चल रहे हैं । उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव हुआ था । 
LIVE UPDATES-

बीजेपी के सारे उम्मीदवार उत्तराखंड में 2 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। रुझानों को देखकर कहा जा रहा है कि बीजेपी का उत्तराखंड में जीतना लगभग तय है। 

अल्मोड़ा में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा से 63,849 मतों से आगे चल रहे हैं । पौड़ी गढ़वाल में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत कांग्रेस के मनीष खंडूरी से 98,355 मतों से आगे चल रहे हैं । टिहरी में भाजपा सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह कांग्रेस के प्रीतम सिंह से 68,946 मतों से आगे चल रही हैं । उधमसिंह नगर—नैनीताल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से 1,15,939 मतों से आगे हैं । हरिद्वार में मौजूदा भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अंबरीष कुमार से 53,356 मतों से आगे चल रहे हैं । 
उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव हुआ था । 

-उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों की मतगणना चल रही है। अब तक की गिनती के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस उम्मीदवार नैनीताल-उधमसिंह नगर की सीट से पीछे हैं। इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अजय भट्ट को 48,2234 वोट मिले हैं। वहीं हरीश रावत को सिर्फ 270018 वोट की मिले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।