जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में घेराबंदी तथा तलाश अभियान (कासो) के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में घेराबंदी तथा तलाश अभियान (कासो) के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शुक्रवार को एक आतंकवादी के मारे जाने तथा एक जवान के घायल होने सूचना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के बाद शोपियां जिले के ड्रैगगाड सुगन गांव में शुक्रवार तड़के संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया।
1559278528 jawan
सुरक्षा बलों के जवानों ने गांव से बाहर आने के रास्तों को बंद कर दिया है। सुरक्षा बलों के जवान जब गांव में विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो पास के जंगलों में छुपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके कारण एक जवान घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं। 
सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की सूचना है तथा अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। मारे गये आतंकवादी की हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। उधर, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने के लिए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। सुरक्षा बलों के जवानों को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ है तथा आंसू गैस के गोले दागने पड़ हैं। अधिकारियों ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।