गुजरात अग्निकांड : इमारत में आग लगने से 19 छात्रों की मौत, जान बचाने को चौथी मंजिल से कूदे कई छात्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात अग्निकांड : इमारत में आग लगने से 19 छात्रों की मौत, जान बचाने को चौथी मंजिल से कूदे कई छात्र

स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। दमकल अधिकारी ने बताया, ‘‘ छात्रों

नई दिल्ली : गुजरात के सूरत में एक वाणिज्यिक परिसर में शुक्रवार दोपहर आग लगने के बाद एक ‘कोचिंग क्लास’ के छात्रों ने इमारत से कूदना शुरू कर दिया, जिससे करीब 19 बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि तक्षशिला परिसर की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। 

उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं की गई है। टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही वीडियो में छात्र इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल से कूदते नजर आ रहे हैं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 19 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने के लिए दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बनाए गए हैं। 

स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। दमकल अधिकारी ने बताया, ‘‘ छात्रों ने आग से बचने के लिए तीसरी और चौथी मंजिल से कूदना शुरू कर दिया था। कई बच्चों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।’’ 
1558702461 narendra modi tweets
PM मोदी ने दुख जताया है। कहा- गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से पीड़ित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए कहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मरने वाले बच्चों के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
1558708139 rahul gandhi12001
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना पर दुख जताया है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”सूरत (गुजरात) में हुये इस हादसे की ख़बर से बहुत दुःख पहुंचा है।पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ।” उन्होंने कहा, ”घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।