70 नाबालिग छात्राओं की कपडे उतारकर तलाशी लेने वाली वार्डन समेत 9 आरोपी बर्खास्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

70 नाबालिग छात्राओं की कपडे उतारकर तलाशी लेने वाली वार्डन समेत 9 आरोपी बर्खास्त

NULL

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी स्कूल के 9 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है, जिनपर इसी साल मार्च महीने आरोप लगा था की उन्होंने जबरन स्कूल में पढ़ने वाली करीब 70 नाबालिग बच्चियों की कपडे उतरवा कर तलाशी ली थी। इस घटना के वक्त काफी बवाल भी हुआ था।

1555516054 1 561इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे और अब जाकर दोषी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी डॉक्टर सुरेखा तोमर जो इस स्कूल की वार्डन है जिन्होंने 8 अन्य लोगों के साथ मिलकर छात्राओं को इस तरह की तलाशी के लिए मजबूर किया था।

1555516054 2 272ये घटना मुजफ्फरनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की है, वार्डन को इस घटना के कुछ समय बाद ही सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। एसडीएम सदर मुजफ्फरनगर रेनू सिंह ने डीएम द्वारा जांच के आदेश देने के बाद इस घटना की बारीकी से जांच की और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है।

1555516054 3 220इस घटना के आरोपी वार्डन समेत अन्य स्टाफ के सभी तरह के अनुबंधों को भी ख़ारिज कर दिया गया है। सुरेखा तोमर के बाद वार्डन बनी नीता चौधरी, के आलावा 3 टीचर, एक अकाउंटेंट ,दो कुक और एक चपरासी इस घटना में दोषी पाए गए और डीएम ने आरोप साबित होने पर रविवार को इन लोगों की बर्खास्तगी के आदेश जारी किये। इस महीने के बाद इन सभी आरोपियों के अनुबंध का नवीनीकरण होना था।

1555516055 4 174इस आदेश के बाद अभिभावकों ने ख़ुशी जताई है, और उन्हें संतोष है भविष्य में इस तरह की घटना पर लगाम लगाई जा सकेगी। अभी संभव है इन दोषियों को सजा भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।