महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें 8-10 यात्रियों की मौत हो गई है और दावा किया जा रहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैं। यह हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई और कई यात्री ट्रेन से कूद गए। इस दौरान, दूसरी तरफ से आ रही बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य जारी है।