महाराष्ट्र में कोरोना के 65 नए मामले, 300 मरीज स्वस्थ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में कोरोना के 65 नए मामले, 300 मरीज स्वस्थ

राज्य में 65 नए कोरोना मामले, 300 लोग संक्रमण मुक्त…

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 65 नए मामले दर्ज हुए, जबकि 300 मरीज ठीक हो गए। मुंबई, पुणे और ठाणे से मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 506 है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए। इनमें से 22 मामले मुंबई से, 25 पुणे से, नौ ठाणे से, छह पिंपरी-चिंचवड से, दो कोल्हापुर से और एक नागपुर से सामने आए हैं। हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि राज्य में 300 मरीज ठीक भी हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 506 है।

उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक राज्य में 11,501 स्वैब नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 814 लोग इस संक्रामक बीमारी से पीड़ित पाए गए। इनमें से 463 मामले अकेले मुंबई से सामने आए हैं। जनवरी से अब तक कोविड-19 के कारण महाराष्ट्र में कुल आठ लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं। इनमें से सात मरीजों की मृत्यु के पीछे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पहला मरीज हाइपोकैल्सेमिक दौरे (हाइपोकैल्सेमिया) और नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित था। दूसरा मरीज कैंसर से ग्रस्त था। तीसरे मरीज को स्ट्रोक (सेरेब्रोवास्कुलर डिजीज) हुआ था और उसे दौरे पड़ रहे थे। चौथा मरीज डायबिटिक कीटोएसिडोसिस (डीकेए) और निचले श्वसन तंत्र के संक्रमण (एलआरटीआई) से पीड़ित था। पांचवें मरीज को इंटरस्टीशियल लंग डिजीज (आईएलडी) था।

छठा मरीज डायबिटीज से पीड़ित था और 2014 से पक्षाघात (पैरालिसिस) का शिकार था। सातवां मरीज गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) और डायलेटेड एओर्टिक रेगर्जिटेशन से पीड़ित था। वहीं, आठवां मरीज एक 47 वर्षीय महिला थी, जिसे बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड मामलों की संख्या में समय-समय पर वृद्धि देखी जा रही है, जो केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों और कुछ देशों में भी इसी तरह की स्थिति देखी जा रही है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग नागरिकों से सतर्क रहने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।