कोयला घोटाला मामले में 5 लोगों को जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोयला घोटाला मामले में 5 लोगों को जमानत

NULL

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल एवं अन्य के खिलाफ कोयला घोटाला के मामले में आज कोर्ट ने  5 आरोपियों को जमानत दे दी है । CBI ने इन 5 को पूरक आरोप पत्र में नामजद किया है। आज CBI न्यायाधीश भरत पराशर ने 5 आरोपियों को – आनंद गोयल,  सिद्धार्थ माद्रा, निहार  बी एस एन सूर्यनारायण, राजीव अग्रवाल और सुशील कुमार मारू को जमानत दे दी है ।

judge2यह मामला झारखंड के अमरकोंंडा मुर्गादंग कोयला ब्लॉक के बंटवारे से जुड़ा है। इन 5 लोगों के नामों का चार्टर्ड एकाउंटेंड सिंघल ने खुलासा किया। CBI ने इस मामले में सिंघल के खिलाफ पहले आरोपपत्र दायर किया था। कोर्ट ने 24 मार्च को CBI के पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लेने के बाद इन 5 लोगों को बतौर आरोपी सम्मन जारी किया था। कोयला घोटाला मामले में जिंदल के अलावा पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारि नारायण राव और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी शामिल हैं।

cbi 1कोर्ट ने इससे पहले CBI को शीघ्र ही आगे की अपनी जांच रिपोर्ट जमा करने को कहा था। CBI ने आरोप लगाया था कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने झारखंड में अमरकोंडा के मुर्गादंगल में कोयला ब्लॉक के बंटवारे में जिंदल ग्रुप की कंपनियों– जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ( JSPL  ) और गगन स्पोंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड ( JSIPL  ) का पक्ष लिया था।

madhu kodaवैसे सभी आरोपियों ने उनके विरूद्ध लगे आरोपों से इनकार किया है और उन्होने बताया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोयला ब्लॉक बंटवारे प्रक्रिया के दौरान कोई साजिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।