यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बड़े हादसे में AIIMS के 3 डॉक्‍टरों सहित 5 की मौत, 23 लोग घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बड़े हादसे में AIIMS के 3 डॉक्‍टरों सहित 5 की मौत, 23 लोग घायल

NULL

दिल्ली और आगरा के बीच बने यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ है। हादसे एम्‍स के 3 डॉक्‍टरों की मौत हो गई है। वही एक्सप्रेसवे पर दूसरा हादसा गौतमबुद्धनगर के दनकौर के पास हुए जिसमे 2 लोगों की मौत हो गई और चार बच्‍चों समेत 23 लोग घायल हो गए हैं। मथुरा के थाना सुरीर कोतवाली इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 88 के पास एक तेज रफ्तार इनोवा कार कन्टेनर से जा टकराई।

हादसे में एम्स के 3 डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हैं। घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए एम्स रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने मृत डॉक्टरों की पहचान डॉ. हेमबाला, डॉ. यशप्रीत और डॉ. हर्षद के रूप में की है। वहीं डॉ. कैथरीन, डॉ. अभिनव और डॉ. महेश सहित 4 डॉक्टर घायल हुए हैं, जिन्हें एम्स भेज दिया गया है। दूसरे हादसे में एक रोडवेज बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई।

जानकारी के मुताबिक, यह बस औरैया से नोएडा आ रही थी। बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य यात्री घायल हुए हैं। घायलों में 4 बच्चे शामिल हैं। पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और बचाव का काम जारी है। गौरतलब है कि रविवार की सुबह राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा, जिसके चलते कई उड़ानें रोक दी गईं। आशंका जताई जा रही है कि एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से ही यह हादसे हुए।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।