सैक्स सीडीकांड: सीबीआई की रडार में कई बड़े नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैक्स सीडीकांड: सीबीआई की रडार में कई बड़े नाम

NULL

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मंत्री की कथित सेक्स सीडीकांड में सीबीआई जांच के शुरू होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, उनके करीबी, एक भाजपा नेता और एक उद्योगपति घिरते नजर आ रहे हैं। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में तमाम बड़े और हाईप्रोफाइल लोगों पर सीबीआई का शिकंजा कसने वाला है। बताया जा रहा है कि नए साल से पहले सीडीकांड से जुड़े इन लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

सीबाआई ने राज्य पुलिस से एकत्रित तथ्यों और सबूतों के आधार पर चार-पांच दिग्गजों की लिस्ट बनाई है, जिनकी गिरफ्तारी हो सकती है। सीडीकांड में सीबीआई ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए है। मंत्री राजेश मूणत की शिकायत के आधार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पर मामला दर्ज किया गया है। लिहाजा सीबीआई की राडार में भूपेश बघेल का नाम पहले नंबर पर है। सीडीकांड में उनकी भूमिका की तफ्तीश की जा रही है। इसके अलावा भाजपा नेता और खेल संघ से जुड़े एक पदाधिकारी भी हिटलिस्ट में हैं।

पुलिस ने सीबीआई को विनोद वर्मा के घर से जब्त सीसीटीवी फुटेज सौंप दी हैं, जिसमें भाजपा नेता विनोद वर्मा की गिरफ्तारी से एक दिन पहले उनके घर से आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। उनकी दिल्ली में विनोद वर्मा से मुलाकात को सीडीकांड का सबसे अहम सुराग माना जा रहा है। इसके अलावा भूपेश बघेल के समर्थक और कारोबारी विजय भाटिया व भिलाई के एक अन्य नेता पर सीबीआई की टेढ़ी नजर है।

माना जा रहा है कि इन लोगों ने दिल्ली से सीडी लाने और बांटने से लेकर मोबाइल पर वायरल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सीबीआई इन लोगों से भी अश्लील सीडी और फुटेज के प्राप्त करने का सोर्स जुटाने के लिए पूछताछ कर सकती है। सीबीआई की टीम जांच के सिललिले में पंडरी के होटल भी गई थी। कहा जा रहा है कि सीडी का होटल से भी कनेक्शन है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।