कश्मीर के रामपुरा सेक्टर में 6 आतंकी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर के रामपुरा सेक्टर में 6 आतंकी ढेर

NULL

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने बीती रात जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों के घुसपैठ करने के एक और प्रयास को विफल करते हुए 6 आतंकवादियों को मार गिराया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने अनुसार सतर्क सुरक्षा बलों के जवानों ने बीती रात रामपुरा सेक्टर में पाक के कब्जे वाले कश्मीर से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुस आये सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक समूह को देखा।

Kashmir encounter3सुरक्षा बलों ने जब आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा कि तो आतंकवादियों ने घने अंधेरे का फायदा उठाते हुए ऑटोमैटिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर  भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया।  रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जवानों का आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी था।

Kashmir encounter5रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के कहा कि घटना के निकटवर्ती क्षेत्र में पूरे इलाके को सील कर दिया गया है तथा पास के शिविरों से सुरक्षा बलों के और जवानों को मौके पर बुला लिया गया है।

border 1

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम के 2 सदस्यों को कल मार गिराया था।

कालिया ने कहा कि इसी मुठभेड़ में आज भी दो आतंकवादी मारे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।