383 जांबाज नौजवान भारतीय सेना का बने हिस्सा , 74 विदेशी कैडेट भी पास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

383 जांबाज नौजवान भारतीय सेना का बने हिस्सा , 74 विदेशी कैडेट भी पास

उत्तराखंड में देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में शनिवार को 383 जांबाज नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा

उत्तराखंड में देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में शनिवार को 383 जांबाज नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 74 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। नेपाल के सेना प्रमुख जनरल राजेन्द क्षेत्री ने दीक्षांत परेड (पीओपी) की सलामी ली।

सुबह 06.35 बजे मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। कंपनी सार्जेंट मेजर शुभम सेहरावत, निर्मल सिंह, दिपेंद, परमार, हर्ष प्रताप, सतेंद कुमार, कुणाल किशोर सिंह, प्रदीप सुबैया एवं नितेश ठाकुर ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली।

एडवांस कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ते परेड के लिए पहुंचे। इसके बाद परेड कमांडर आदित्य निखरा ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली।कैडेट्स ने शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठे हर शख्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भर रहे थे, तभी आसमान से हेलीकाप्टरों के जरिए उन पर पुष्प-वर्षा हो रही थी।

परेड की सलामी लेने के बाद नेपाल के सेना प्रमुख ने कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस एवं अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। इस दौरान आरट्रैक कमांडर ले जनरल मनोज मुकुंद नरवाने,आईएमए के कमान्डेंट ले। जनरल एस के झा, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जे एस नेहरा समेत कई सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।