भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों को बांटे 31 करोड़ 34 लाख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों को बांटे 31 करोड़ 34 लाख

NULL

ग्वालियर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संपूर्ण शिवपुरी जिला सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। ऐसे किसान जिन्होंने ऋण प्राप्त किया है, लेकिन मूलधन से अधिक ब्याज की राशि हो गई है, उन किसानों के ऋण की राशि का समाधान योजना के तहत ब्याज माफ किया जाएगा और मूलधन की राशि 8 से 10 किश्तों में ली जाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद पंचायत मुख्यालय पर किसान महासम्मेलन एवं भावांतर भुगतान योजना के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समारोह में भावांतर भुगतान योजना के तहत लगभग 31 करोड़ 34 लाख की राशि से 14 हजार 102 किसानों को लाभांवित किया। इस दौरान शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाके तहत 32 हजार 128 हितग्राहियों को 1 अरब 34 करोड़ 27 लाख की सहायता प्रदाय की।

मुख्यमंत्री ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 से बदरवास में कला संकाय नवीन शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदाय कर आईटीआईमें भवन निर्माण करने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कोलारस अनुविभाग की सिंहधन, रायखेड़ा, धामनटुक, पाली, राजगढ़, सेसई, गिरोय, बिजरौनी, बरौदिया में लघु सिंचाई योजना का सर्वे कराकर निर्माण कराने की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी रूस्तम सिंह ने की।

समारोह में सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सांरग, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रभात झा, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, विधायक गोपीलाल जाटव, विधायक घनश्याम पिरौनिया, विधायक नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायकगण भैया साहब लोधी, देवेन्द्र जैन, ओमप्रकाश खटीक, वीरेन्द्र रधुवंशी, माखनलाल राठौर, रमेश खटीक, नरेन्द्र विरथरे, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणवीर सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैनगोटू, संभागायुक्त बी.एम.शर्मा, कलेक्टर तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे सहित बड़ी संख्या में किसान आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के लोगटर्म लोन को मिड टर्म लोन में परिवर्तितकिया जाएगा। सूखे से निपटने के लिए राहत की राशि किसानों को दी जाएगी। गरीब एवंमजदूरों को रोजगार मिले इसके लिए मनेरगा के तहत विशेष पैकेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा भोपाल से बदरवास आते वक्त संपूर्ण क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर लिया है और सभी खेत सूखे पड़े हुए है।

उन्होंने किसानों को दिलासा दिलाते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, इस सूखे की घड़ी में राज्य सरकार सूखे से निपटने हेतु किसानों के साथ है, सूखे से निपटने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सूखा से निपटने हेतु किसानों को जहां राहत राशि दी जाएगी। वहीं गरीबों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाएगा। सूखाग्रस्त क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर जलने पर तत्काल बदलने की कार्यवाही की जाएगी, ऐसे स्थान जहां जल स्तर ऊपर है, उन स्थानों परट्यूवबेल एवं हेण्डपंप खोदने की कार्यवाही की जाएगी।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 18 हजार किसानों को 88 करोड़ की राशि वितरित की गई है। किसानों से समर्थन मूल्य पर 8 रूपए प्याज की खरीदी कर 650 करोड़ रूपए की राशि किसानों के खाते में जमाकरा दी गई है।

उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का बाजिव एवं सही दाम मिले।इसके तहत किसानों को भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि उनकेखाते में जमा कराई जा रही है। योजना के तहत शिवपुरी जिले के कई किसानों के खातोंअंतर की राशि एक लाख से अधिक जमा कराई गई है। समर्थन मूल्य से नीचे किसान की फसलको विक्रय नहीं होने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों के निराकरणहेतु विशेष अभियान संचालित किया गया था। अविवादित नामांतरण एवं बंटवारे का प्रकरणसामने आने पर संबंधित राजस्व अधिकारी से जुर्माने की वसूली का भी प्रावधान किया गया है। अब खसरे एवं बी-1 की नकल राजस्व अमले द्वारा घर-घर जाकर किसानों को निःशुल्क वितरित की जाएगी।

उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं जो आगे की पढ़ाई करना चाहते है, उन छात्र-छात्राओं की मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत फीस की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसे भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि का पट्टा देकर मालिकाना हक दिया जाएगा। ऐसे पट्टेधारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण भी कराए जाएगें। किसी को आवासहीन नहीं रहने दिया जाएगा। इस योजना के तहत जिले में 15 हजार आवासों का निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में 35 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी। शिक्षकों के पद पर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय सरकार ने लिया है। किसान की मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदाय की जाएगी। उन्होंने गाय, बैल, भैंस आदि की मृत्यु होने पर शासन द्वारा किसानों को दी जाने वाले सहायता राशि का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि ग्रामीणों के बिजली बिल की समस्या के निदान हेतु बिजलीपंचायत एवं शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह ने कहा कि कोलारस के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में चलाई गई भावांतर योजना भी एक एतिहासिक योजना है। कार्यक्रम के शुरू में स्वागत भाषण भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान ने कन्या पूजन भी किया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।