सड़क जीर्णोद्धार के लिए 283.88 करोड़ मंजूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क जीर्णोद्धार के लिए 283.88 करोड़ मंजूर

NULL

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आज यहां बताया कि चार जिलों अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में सड़कों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की 12 योजनाओं के लिए 283.88 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। श्री यादव ने यहां बताया कि राज्य के चार जिलों अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में सड़कों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की 12 योजनाओं के लिए 283.88 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसके तहत विभिन्न स्थानों में आठ आरसीसी पुल एवं स्लैब पुल का भी निर्माण किया जाना है। मंत्री ने बताया कि सीमांचल के अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले की स्वीकृत 12 योजनाओं के तहत अररिया जिले में 82.27 करोड़ रुपये, पूर्णिया जिले में 167.96 करोड़ रुपये, कटिहार जिले में 31.72 करोड़ रुपये और किशनगंज जिले में 1.90 करोड़ रुपये के व्यय से सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा।

स्वीकृत योजनाओं में कई ऐसे मार्ग हैं जो बीते साल आयी विनाशकारी बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए थे। श्री यादव ने स्वीकृत योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अररिया जिले में वर्ष 2017 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त खूंटी चौक मालोपाड़-मेहदीनगर-दयरा-हरवा पथ के लिए 05.06 करोड़ रुपये, पलासी-डेढ़गाछी पथ के लिए 01.19 करोड़ रुपये और जहांपुर-सोहन्दर-उरलाहा-हसनपुर पथ में 26 किलोमीटर से अधिक की लंबाई के पथांश के जीर्णोद्धार के लिए 76.02 करोड़ रुपये व्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इससे पूर्व अररिया जिले में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत व अन्य कार्य के लिए विभाग ने गत माह तीन योजना के तहत 11.69 करोड़ रूपये स्वीकृत किये थे। मंत्री ने बताया कि पूर्णिया जिले में फलका चौक से करमन चौक वाया श्रीपुरमाली-भवानीपुर पथ में 33 किलोमीटर की पथांश लंबाई तक जीर्णोद्धार के लिए 114.83 करोड़ रुपये, विशुनपुर-सुपौली मार्ग के लिए 33.41 करोड़ रुपये, पलासी-बरेली पथ के लिए 16.06 करोड़ रुपये और वायसी-अमौर, बहादुरपुर-दिग्घी बैंक पथ के लिए 03.66 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है।

उन्होने बताया कि इस जिले की एक अन्य योजना के कार्यान्वयन के लिए विभाग ने पिछले महीने 27.91 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। श्री यादव ने बताया कि इसी तरह कटिहार जिले में पहलागढ़-बेलसही डुमरिया-पहाड़पुर मार्ग के लिए 01.61 करोड़ रुपये, बेलोरी बाजार-शिवगंज-सौनैली बाजार मार्ग के लिए 14.71 करोड़ रुपये, छिटाबाड़- सोनैनी-झउआ पथ के लिए 01.61 करोड़ रुपये और कटिहार-सोनैली-झउआ-सालमारी-बारसोई-बलरामपुर पथ के लिए 13.79 करोड़ रुपये की विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है।

पिछले वर्ष की बाढ़ में उपरोक्त दोनों पथों को क्षति पहुंची थी। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिले में भारत-नेपाल सड़क परियोजना के अधीन फतेहपुर गलगलिया वाया मीलटोला पथ जिसे पिछले साल की बाढ़ में क्षति पहुंची थी के जीर्णोद्धार के लिए 1.90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।