केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गोवा में 24वीं पश्चिमी जोनल परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। यह एक ऐसा मंच है जहां केंद्र और राज्य स्वास्थ्य, रक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़े विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्र शासित क्षेत्र दमन और दीव, दादर और नगर हवेली के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
सावंत इस बैठक के उपाध्यक्ष और इसके मेजबान हैं। पश्चिमी जोनल परिषद की इससे पहले हुई बैठक के अध्यक्ष तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह थे और यह बैठक पिछले साल अप्रैल में हुई थी। गौरतलब है की बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को गोवा दौरे पर पहुंचे। दक्षिणी गोवा में डाबोलिम स्थित गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उममुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर, सत्कार मंत्री मौवीन गोदिन्हो तथा अन्य ने श्री शाह की अगुवानी की।
अमित शाह यहां गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और केंद्रशासित दमन, दीव और दादरा नागर हवेली के प्रतिनिधियों की पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद यह की 24वीं बैठक बुलाई। बैठक में केंद्र और राज्य स्वास्थ्य, रक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़े विचारों का आदान-प्रदान किया गया हैं।