साल 2001 में संसद पर हुए हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान देश को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-हम उनके साहस और समर्पण के लिए सदैव आभारी रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से अमर शहीदों को सादर श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शहीद जवानों को सलाम किया।
दिल्ली के पूर्व सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि
केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, आज का दिन हमें उन वीर जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने संसद भवन पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान देश और हमारे लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन सभी वीर जवानों की अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन।
आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे
संसद पर हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे। दोनों आतंकी संगठनों ने 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमले किए थे। उसमें पांच दिल्ली पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। दो संसद सुरक्षा सेवा कर्मी, एक सीआरपीएफ कांस्टेबल, एक माली की जान गई थी। वहीं, कुल पांच आतंकवादी मारे गए थे।
संसद में थे प्रमुख राजनेताओं समेत 100 से अधिक लोग
हमले के वक्त संसद में प्रमुख राजनेताओं समेत 100 से अधिक लोग थे। बंदूकधारियों ने अपनी कार पर नकली पहचान स्टिकर लगा रखा था, जिसकी मदद से संसदीय परिसर के आसपास तैनात सुरक्षा को आसानी से तोड़ दिया। आतंकियों के पास एके47 राइफल, ग्रेनेड लॉन्चर और पिस्तौल थी।