छत्तीसगढ़ गौशाला में 200 गायों की मौत , युवा कांग्रेसियों ने बीजेपी नेता के मुंह पर पोती कालिख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ गौशाला में 200 गायों की मौत , युवा कांग्रेसियों ने बीजेपी नेता के मुंह पर पोती कालिख

NULL

छत्तीसगढ़ गौशाला में 200 गायों की मौत के आरोपी बीजेपी नेता हरीश वर्मा को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां जस्टिस तनुश्री बघेल ने आरोपी को 1 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया। वही गुसाये युवा कांग्रेसियों ने कोर्ट से निकलते ही आरोपी के मुंह में कालिख पोत दी। पुलिस की लाख सुरक्षा के बाद भी युवा कांग्रेसी आरोपी के मुंह में कालिख पोतने में कामायाब रहे। बता दे कि गौ सेवा के नाम पर बीजेपी नेता व जामुल नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हरीश वर्मा गोशाला संचालन का रैकेट चला रहा है।

1555485988 court

वही छत्तीसगढ़ में बेमौत मारी गई गायों को लेकर राजनीति गरमा गयी है छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता के गौशाला में 200 गायों की मौत हो गई। इस मामले में फिलहाल नेता को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप है कि कम से कम 200 गाय भुखमरी और दवाओं की कमी के चलते राज्य के दुर्ग स्थित राजपुर गांव में मर गईं। आपको बता दे कि अधिकारियों ने फिलहाल 50 मौतों की पुष्टि की है जो भुखमरी के कारण हुई हैं। हालांकि गांव के लोग कह रहे हैं कि यह संख्या 200 के ऊपर हैं और इनमें से कई को गोशाला के करीबी ही दफन कर दिया है।

बता दे कि राज्य में वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैं । इसके चलते दुर्ग के धमधा में बीजेपी नेता की गोशाला में मारी गयी गायों को लेकर बवाल इस कदर बढ़ गया है । कि राज्य भर में बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है ।

1555485989 bjp

हरीश वर्मा जामुल नगर पालिका उपाध्यक्ष है। मालूम हो, इस गोशाला में बुधवार को पहली बार 15 गायों की मौत का मामला सामने आया था। संचालक जब मृत गायों को दफना रहा था तभी ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी। इसके बाद गुरुवार को भी 12 गायों की मौत हो गई। शुक्रवार को जब गोसेवा आयोग अध्यक्ष बिसेसर पटेल गोशाला पहुंचे। तब तक तीन और गायों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद 569 गायों को अन्य गोशाला में भेजने का आदेश दिया गया।

fir

वही पुलिस ने कहा कि हरीश वर्मा को छत्तीसगढ़ कृषि पशु संरक्षण संरक्षण -2004, पशु अधिनियम के लिए क्रूरता की धारा 190 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409 की धारा 4 और 6 के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।