देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 19079 मामलों की पुष्टि, एक्टिव केस ढाई लाख से कम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 19079 मामलों की पुष्टि, एक्टिव केस ढाई लाख से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में संक्रमण

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 20,000 से कम मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,05,788 हो गए। वहीं देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में संक्रमण के 19,079 नए मामले सामने आए, वहीं 224 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,49,218 हो गई। देश में संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 99,06,387 हो गई है, जिससे संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.12 प्रतिशत हो गई है, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
आंकड़े के अनुसार देश में लगातार 12वें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम रही। देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या वर्तमान में 2,50,183 है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार एक जनवरी तक कुल 17,39,41,658 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 8,29,964 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 65,059 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 3096 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6,97,591 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।
महाराष्ट्र में भी सक्रिय मामलाें में और कमी होने के बाद सक्रिय मामले घटकर 52,084 रह गये। अब तक 18,32,825 लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 59 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,580 हो गया है। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,058 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,096 हो गया है तथा अब तक करीब 8,97,200 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 585 नए मामले सामने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,25,954 हो गई है जबकि इस दौरान 21 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,557 पर पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के फिलहाल 5358 सक्रिय मामले है। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3,238 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7,108 लोगों की मौत हुई है और 8,72,266 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8,380 रह गयी है तथा अभी तक 12,135 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7,98,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 11,616 रह गये हैं और 9,738 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,31,862 लोग स्वस्थ हुए हैं। पूरे विश्व में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 2,00,07,149 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,46,408 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोई हिंदू भारत विरोधी नहीं हो सकता, उसे देशभक्त होना ही पड़ेगा : मोहन भागवत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।