अखिल भारतीय कांग्रेस के 133वें स्थापना दिवस पर आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी हेडक्वाटर पहुंचे। यहां उन्होंने सलामी देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। ये स्थापना दिवस पार्टी के लिए इसलिए खास है क्योंकि अध्यक्ष बनने के बाद राहुल ने पहली बार झंडा फहराया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही सच्चाई का साथ दिया है। आगे भी साथ दिया जाएगा।
Congress President Rahul Gandhi at party headquarters in #Delhi on 133rd foundation day of the party pic.twitter.com/xwMKelqYrt
— ANI (@ANI) December 28, 2017
राहुल ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा सत्ताधारी दल की देखरेख में आंबेडकर का संविधान खतरे में हैं। कांग्रेस पार्टी के लोग और आंबेडकर ने मिलकर संविधान बनाया था। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि इसकी रक्षा करें। बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोलती है। हक के लिए लड़ना हमारा काम है।
The Constitution, the foundation of our country is under threat, it is under attack directly, statements are being made by senior members of BJP & it is under attack surreptitiously from the back & its our duty, duty of Cong party & every single Indian to defend it: Rahul Gandhi pic.twitter.com/x8iZfKBMaF
— ANI (@ANI) December 28, 2017
झंडा फहराने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर में ही मौजूद बच्चों को मिठाइयां बांटी। वहीं देश की सत्ता पर कांग्रेस का दबदबा कायम रहा है, क्योंकि 70 सालों में 52 साल कांग्रेस की सरकार रही है।
आपको बता दें कि 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस की स्थापना की गई थी। इसके संस्थापकों में ए ओ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे। 1947 में आजादी के बाद, कांग्रेस भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बन गई।
वही , कांग्रेस के इतिहास को देखा जाए तो 43 साल तक नेहरू-गांधी परिवार के लोग पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं। कांग्रेस के सात प्रधानमंत्री रह चुके हैं ।
बता दे कि 2014 के आम चुनाव में, कांग्रेस ने आजादी से अब तक का सबसे खराब आम चुनावी प्रदर्शन किया और 543 सदस्यीय लोकसभा में केवल 44 सीट जीतीं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे