मढा में चले लाठी-सरिए, 12 लोग घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मढा में चले लाठी-सरिए, 12 लोग घायल

NULL

श्योपुर : विजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राममढा में गैत में बागड़ करने की बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड गए। दोनों पक्षों में चले लाठी एवं सरियों के हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने क्रॉस प्रकरण कायम कर लिया है।

मढा निवासी मुंशी पुत्रदुर्जन कुशवाह एवं अमर सिंह पुत्र हलुके कुशवाह 26 एक ही परिवार के सदस्य हैं, लेकिन उनमें छोटी-छोटी बातों को लेकर पूर्व से मतभेद चल रहे हैं। मुंशी पक्ष आज अपने गैत में बागड कर रहा था, लेकिन दूसरे पक्ष का कहना था कि जिस जगह आप बागड कर रहे हो,वह जगह हमारी है, इसलिए हम अपनी जगह में बागड नहीं करने देंगे। इस बात पर पहले तो दोनों पक्षों के बीच मुंहवाद होता रहा।

मुंहवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग लाठी एवं लोहे के सरियों से एक-दूसरे पर टूट पडे़, जिसमें एक पक्ष से अमर सिंह, हरेतीबाई, कमल सिंह, हलुका, धर्मेन्द्र कुशवाह तथा दूसरे पक्ष से मुंशी सहित सुमन, रामलखन, बंटी, दुर्जन, कपूरीबाई एवं परशराम कुशवाह घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्ष अपनी-अपनी फरियाद लेकरथाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।

इस मामले में पुलिस ने फरियादी अमर सिंह कुशवाह की रिपोर्ट पर आरोपी रामलखन कुशवाह, बंटी कुशवाह, दुर्जन कुशवाह एवं परशुराम कुशवाह के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष के फरियादी मुंशी कुशवाह की रपट पर आरोपी हलके कुशवाह, उदयभान कुशवाह,कमल कुशवाह, धर्मेन्द्र कुशवाह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।