कानपुर में देर रात बड़ा रेल हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कानपुर में देर रात बड़ा रेल हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रात 1 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच पूर्वा

हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे कानपुर के चकेरी के पास पटरी से उतरने से 20 लोग घायल हो गए। उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि रात लगभग 12:55 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 20 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा उस समय हुआ जब हावड़ा से नई दिल्ली जा रही (12303) पूर्वा एक्सप्रेस तेज धमाके के साथ दो हिस्सों में बंट गई और एक एक कर ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। इनमें से कुछ बोगियां पलट गई । रेलवे से जारी बयान के अनुसार 12 डिब्बों में 10 यात्री डिब्बे, एक पेंट्री और पावर कार शामिल थे। ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी। अभी तक पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और उनकी देख रेख में बचाव कार्य चल रहा है। रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार से हैं: 1072, 9454403738, 9454401463, 9454401075, 9454400384 and 0512-23333111/112/113

Poorva Express

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि हादसे के चलते कई ट्रेनों को जस के तस रोक दिया गया। इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद व अन्य यात्रियों को विशेष ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।यात्रियों को कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से उन्हें सुबह 5.45 बजे विशेष रेलगाड़ी से नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। बयान में कहा गया है कि अनेक ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है साथ ही अनेक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।