ऐश्वर्या, सानिया, सिंधु समेत 112 महिलाएं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐश्वर्या, सानिया, सिंधु समेत 112 महिलाएं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित

NULL

पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को राष्ट्रपति भवन में आयोजित फर्स्ट लेडीज इवेंट में सम्मानित किया गया। उनके अलावा अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाली 111 महिलाओं का भी सम्मान हुआ। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी द्वारा आयोजित लंच पार्टी में भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने शिरकत की।

 

ऐश्वर्या के अलावा सम्मानित होने वाली महिलाओं में बायोकॉन की मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजूमदार, भारत की पहली ऑटो रिक्शा ड्राइवर शीला दावरे, भारत की सबसे कम उम्र की और कश्मीर की पहली महिला पायलट आयेशा अजीज और कश्मीर की पहली महिला आईपीएस रुवेदा सलम शामिल हैं।

हाल ही में ऐश्वर्या राय इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे पर आयोजित शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। इस इवेंट में अमिताभ बच्चन, करण जौहर, ऐश्वर्या राय और रॉनी स्क्रूवाला समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज मौजूद थे।

महिलाओं के योगदान बिना सृष्टि का सृजन संभव नहीं..

सभी महिलाओं को सम्मानित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हम देश की सभी महिलाओं को प्रणाम करते हैं, क्योंकि महिलाओं के योगदान बिना सृष्टि का सृजन संभव नहीं। उन्होंने कहा कि सामान्य महिलाओं के हुनर को पहचानने, और उसे निखारने में उनकी मदद करने की ज़िम्मेदारी हम सब की है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।