जॉर्जिया के गुडौरी के रेस्तरां में कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव से दम घुटने के कारण 11 भारतीय समेत 12 लोगों की जान चली गई। 12वां शख्स जॉर्जिया का है। पुलिस ने बताया है कि सभी लोग रेस्तरां के दूसरे फ्लोर पर एक कमरे में सो रहे थे, तभी गैस रिसाव होने लगा और एक-एक सबकी मौत हो गई।
Embassy of India in Georgia issues a statement on the death of 11 Indian Nationals in Gudauri, Georgia. pic.twitter.com/iuUZuPADEu
— ANI (@ANI) December 16, 2024
भारतीय दूतावास ने जताया दुख
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डेडबॉडी पर पर हिंसा या चोट के निशान नहीं मिले हैं। जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी स्थित भारतीय दूतावास ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे शवों को जल्द भारत भेजा जा सके।
घटना की जांच जारी : गृह मंत्रालय
जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्मचारियों के बिस्तर के पास जनरेटर पाया गया था। शायद बिजली कटने के बाद इसे चालू किया गया था, जिससे गैस रिलीज हुई। मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है।