स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक शासन करेंगे PM मोदी : राम माधव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक शासन करेंगे PM मोदी : राम माधव

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में भाजपा वर्ष 2047 में भारत के 100वें स्वतंत्रता समारोह तक देश में सत्तारूढ़ रहेगी। 
श्री माधव ने त्रिपुरा में दोनों लोकसभा सीटों पर पार्टी की जीत पर आयोजित विजय रैली को संबोधित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस ने लगातार 27 वर्षों तक देश पर शासन किया जो देश में अब तक किसी पार्टी का संबसे लंबा शासन है। अब श्री मोदी एक नया इतिहास रचेंगे क्योंकि हाल में आये लोकसभा चुनाव के परिणाम ने ‘सबका साथ सबका विकास’ की एक बड़ लहर की सफलता का संकेत दिया है। 
उन्होंने कहा, ‘‘इस बार के चुनाव में भाजपा को छह करोड़ नये वोटों समेत 23 करोड़ वोट मिले हैं जबकि वर्ष 2014 में उसे 17 करोड़ वोट मिले थे। यह रुझान आगामी चुनावों में भी जारी रहेगा क्योंकि श्री मोदी पहले से ही भारत के विकास के नये आयाम स्थापित कर चुके हैं।’’ 
श्री माधव ने कहा कि चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि श्री मोदी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने अपनी साफ छवि और प्रत्येक भारतीय के लिए शुद्ध विचार द्वारा विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं के करोड़ भारतीयों के मन को प्रभावित किया है। 
इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने कहा, ‘‘पिछले एक वर्ष में मुझे एक ही तरह के सवालों का सामना करना पड़ कि भाजपा ने कैसे 25 वर्ष लंबे वामपंथी शासन को मात देकर त्रिपुरा में जीत हासिल कर ली। मैं आज यह कहता हूं कि इस चुनाव में पश्चिम बंगाल के परिणाम ने ऐसे सवालों के जवाब दे दिये हैं।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।