सोशल मीडिया पर लीक हुआ वित्त मंत्रालय का गोपनीय दस्तावेज, शेयर करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर लीक हुआ वित्त मंत्रालय का गोपनीय दस्तावेज, शेयर करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई !

मोदी सरकार 2.0 पांच जुलाई को पेश आम बजट करने जा रही है। वही , एक तरफ वित्त

मोदी सरकार 2.0 पांच जुलाई को पेश आम बजट करने जा रही है। वही , एक तरफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम बजट तैयार करने में जुटी है, तो दूसरी ओर बजट प्रस्तुत होने से पहले ही मंत्रालय के दस्तावेज लीक हो रहे हैं। 
जी हाँ , आपको बता दे कि वित्त मंत्रालय से जुड़ा व्यय विभाग का एक आंतरिक गोपनीय कार्यालय आदेश विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। 
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह गोपनीय दस्तावेज किसी कारण वश पब्लिक डोमेन में आ गया है, अतः इसे आम जनता शेयर न करे। वही ,वित्त मंत्रालय ने आगे कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति इसे शेयर करता है तो उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जानिए ! क्या है इस दस्तावेज में ?
बता दे कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे गोपनीय कागजात में दिनांक 18/6/19 2019 के व्यय आदेश का लेखा-जोखा है जो वेतन बांटने से संबंधित है। साथ ही इसके अलावा यह व्यय विभाग के तहत आने वाले कार्यालय से जुड़ा है। जिसे लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से इसे शेयर न करने की गुजारिश की गई है।
1561213763 viral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।