सुषमा स्वराज का MP से रहा गहरा नाता, एक दफा राज्यसभा और दो दफा लोकसभा सांसद रहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुषमा स्वराज का MP से रहा गहरा नाता, एक दफा राज्यसभा और दो दफा लोकसभा सांसद रहीं

भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज का मध्यप्रदेश से विशेष नाता रहा है वह मध्यप्रदेश से वर्ष 2006

पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज का मध्यप्रदेश से विशेष नाता रहा है वह मध्यप्रदेश से वर्ष 2006 में राज्यसभा के लिए तथा 2009 और वर्ष 2014 में विदिशा से दो बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई थी। सुषमा का अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के लोगों से भावनात्मक जुड़ाव था और वह महीने में चार दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में रहती थीं।
1565180107 su
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का नई दिल्ली में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन के समाचार से विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर छा गई। स्वराज के उत्तराधिकारी और वर्ष 2019 में विदिशा से निर्वाचित भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘सुषमा जी मेरी बड़ी बहन के समान थी । दस साल तक मैंने उनके साथ काम किया और देखता था कि वह छोटे से छोटे कार्यकर्ता से मिलती जुलती थीं। 

पंचतत्व में विलीन हुई सुषमा स्वराज, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ उनका जीवंत संपर्क था। जब मैं निर्वाचित होकर दिल्ली में उनसे मिला तो काफी देर तक उन्होंने मुझसे बात की और अपना आशीर्वाद दिया तथा विदिशा के लिये हमेशा विकास के काम करने को कहा।’’ भार्गव ने कहा कि वह प्रचार के लिये गांवों में सभाएं करती थीं तो उनका भाषण भावनात्मक होता था और वह कहती थीं कि यहां के मतदाता उनके भाई हैं और एक बहन उनसे रक्षा का वचन लेने आई है। उन्होंने कहा कि वह कहती हैं कि इस क्षेत्र के मतदाताओं के सम्मान की रक्षा भी वह करेंगी। 
1565180196 sus
उन्होंने बताया कि सुषमाजी लोगों से जुड़कर सीधे संवाद करती थीं और विदिशा क्षेत्र के मरीजों, बीमारों को दिल्ली जाने पर एम्स में ईलाज करवाने की काफी सहयोग करती थीं । भार्गवन ने बताया कि 2009 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सुषमा जी कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में हर माह चार दिन रहेंगी, जिस पर उन्होंने अमल भी किया। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में इलाके में दौरा नहीं कर सकी। भोपाल के पूर्व सांसद (सांसद) आलोक संजर ने कहा कि सुषमाजी ने 2006 में राज्य से राज्यसभा सदस्य बनने के बाद भोपाल में एम्स के काम को गति देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।