सुरक्षा चूक को लेकर DGCA ने Indigo Airline के 4 अधिकारियों को नोटिस किया जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुरक्षा चूक को लेकर DGCA ने Indigo Airline के 4 अधिकारियों को नोटिस किया जारी

डीजीसीए ने सुरक्षा चूक को लेकर इंडिगो एयरलाइन के चार वरिष्ठ अधिकारियों को शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस

डीजीसीए ने सुरक्षा चूक को लेकर इंडिगो एयरलाइंस के 4 वरिष्ठ अधिकारियों को शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। 
फिलहाल, इंडिगो भारत में प्रमुख एयरलाइन है और घरेलू यात्रियों के मामले में इसकी करीब 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। 
घटनाक्रम से करीबी तौर पर जुड़े सूत्रों के मुताबिक डीजीसीए की एक विशेष ऑडिट टीम ने एयरलाइन की बही-खातों की अपनी जांच में सुरक्षा चूक पाई, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। 
सूत्रों ने बताया कि नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुड़गांव स्थित इंडिगो के कार्यालय में आठ और नौ जुलाई को ऑडिट किया। 
एक सूत्र ने पीटीआई भाषा को बताया कि इंडिगो के इन चार अधिकारियों को आज कारण बताओ नोटिस जारी किया गया– प्रशिक्षण प्रमुख कैप्टन संजीव भल्ला, उड़ान सुरक्षा प्रमुख कैप्टन हेमंत कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-परिचालन कैप्टन असीम मित्रा और कैप्टन राकेश श्रीवास्तव (गुणवत्ता आश्वासन एवं परिचालन सुरक्षा)। 
नियामक ने उन्हें नोटिसों का जवाब देने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया है। 
डीजीसीए सभी एयरलाइनों और हवाईअड्डों की विशेष ऑडिट कर रहा है, जो मॉनसून की बारिश वाले इलाकों में हैं। देश भर में विमानों के उतरने के दौरान हुई कई घटनाओं के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। 
भल्ला को भेजे अपने नोटिस में नियामक ने कहा है कि कई मामलों में पायलटों का सुधारात्मक प्रशिक्षण या तो नहीं कराया गया, या उसमें देर की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।