सीसीडी के संस्थापक सिद्धार्थ लापता : पुलिस दल बेंगलुरू के लिए रवाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीसीडी के संस्थापक सिद्धार्थ लापता : पुलिस दल बेंगलुरू के लिए रवाना

कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के बाद मंगलुरू

मंगलुरू : कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के बाद मंगलुरू के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने मंगलवार को बताया कि पुलिस की एक टीम जांच करने और कार्यालय के कर्मचारियों और रिश्तेदारों से पूछताछ के लिए बेंगलुरू गयी है। 
निदेशक मंडल को सिद्धार्थ द्वारा लिखे गए कथित पत्र के बारे में पूछे जाने पर आयुक्त ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिद्धार्थ के परिवार ने हमें पत्र दिया है, इसलिए यह असली ही होगा।’’ 
उन्होंने कहा कि हम इसकी विषयवस्तु की पड़ताल कर रहे हैं। इसके लिए एक टीम बेंगलुरू गयी है। पाटिल ने कहा कि कारोबारी की तलाश जारी है। 
पाटिल ने कहा कि बेंगलुरू गयी टीम कार्यालय के कर्मचारियों और परिजनों से पूछताछ करेगी और तमाम जानकारी जुटाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘विस्तृत तकनीकी छानबीन भी चल रही है।’’ 
पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ सोमवार दोपहर बेंगलुरू से हासन जिले में सक्लेशपुर के लिए रवाना हुए थे लेकिन उन्होंने बीच रास्ते में अपने ड्राइवर को मंगलुरू की तरफ चलने को कहा। वह आखिरी बार सोमवार रात दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी पर पुल के पास दिखे थे। 
पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा था कि वह पुल के पास टहलने जा रहे हैं। जब वह नहीं लौटे तो ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। 
पाटिल ने कहा कि पुलिस एक मछुआरे से भी पूछताछ कर रही है जिसने दावा किया था कि उसने किसी को पुल से छलांग लगाते देखा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।