सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले वीडियो के प्रसार की अनुमति देने पर यू-ट्यूब के खिलाफ कार्रवाई हो : माकपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले वीडियो के प्रसार की अनुमति देने पर यू-ट्यूब के खिलाफ कार्रवाई हो : माकपा

राष्ट्र-विरोधी सामग्रियों को अपने चैनल पर प्रसार की अनुमति देने के लिये यू-ट्यूब चैनलों के मालिक/ इन्हें चलाने

माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ‘सांप्रदायिक नफरत पैदा करने वाले’ वीडियो के प्रसार की अनुमति देने के लिये यू-ट्यूब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। करात ने ऐसा ही एक पत्र पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा को भी लिखा है जिसमें उन्होंने ऐसे कुछ वीडियो के लिंक की सूची दी है। 
करात ने शाह को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं आपको यह पत्र यू-ट्यूब चैनलों और व्हाट्सऐप ग्रुप पर मौजूद ऐसे वीडियो के संबंध में लिख रही हूं, जो किसी समुदाय ‍विशेष की ओर से दूसरे समुदाय के खिलाफ स्पष्ट रूप से सांप्रदायिक नफरत, हिंसा और भय पैदा करने के लिये तैयार की गई हैं।’
पुलिस उपायुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि इन वीडियो में एक खास समुदाय को निशाना बनाया गया है। उन्होंने लिखा, ‘ये वीडियो किसी एक समुदाय द्वारा किसी विशेष समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काने और उन्हें धमकाने वाले हैं। 
उन्होंने कहा कि वीडियो और उनका प्रसार आईपीसी और आईटी अधिनियम के साथ-साथ आतंक के कृत्यों के खिलाफ कानूनों के तहत आपराधिक कृत्य है। 
करात ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि इस तरह की राष्ट्र-विरोधी सामग्रियों को अपने चैनल पर प्रसार की अनुमति देने के लिये यू-ट्यूब चैनलों के मालिक/ इन्हें चलाने वाले लोग भी बराबर दोषी हैं।
चूंकि यू-ट्यूब की पहुंच दुनिया भर में है, इसलिए भारत से निकलने वाले ऐसे सांप्रदायिक घृणा और अत्यधिक उत्तेजक वीडियो दुनिया भर में भारत की छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाते हैं और इसके खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।’उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने की भी मांग की। उन्होंने वीडियो को हटाने के लिये यू-ट्यूब पर दबाव बनाने और इस आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार को रोकने की भी मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।