पुलिस ने प्राथमिक आरोपी के दोस्त से संसद सुरक्षा चूक के मामले में की पूछताछ
Girl in a jacket

पुलिस ने प्राथमिक आरोपी के दोस्त से संसद सुरक्षा चूक के मामले में की पूछताछ

संसद सुरक्षा चूक मामले के मुख्य आरोपी ललित मोहन झा से पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस ने उनके एक दोस्त से घंटों पूछताछ की। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि जब बैरकपुर के पुलिस अधिकारी गुरुवार को हलिसहर में नीलखाया आइच के घर पहुंचे, तो उन्होंने झा के साथ उनकी बातचीत के बारे में पूछताछ की, जब आरोपी एक स्वयंसेवी संगठन में कार्यरत था।

jha

Highlights:

  • हमने झा के साथ उसकी दोस्ती के बारे में जानने के लिए उससे घंटों पूछताछ की- पुलिस अधिकारी
  • सुरक्षा में चूक की घटना के मुख्य आरोपी झा को बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया
  • दो लोग सदन के भीतर कूद गए और केन के जरिये पीले रंग का धुआं फैलाया

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमने झा के साथ उसकी दोस्ती के बारे में जानने के लिए उससे घंटों पूछताछ की। हमें दिल्ली पुलिस से इस बारे में जानकारी मिली थी।’’ पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के एक कॉलेज में स्नातक के छात्र आइच को घटना के तुरंत बाद झा से संसद की सुरक्षा में चूक से जुड़ा का एक वीडियो मिला था।

police 2

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आइच के मोबाइल फोन की जांच की है और कुछ जानकारी एकत्र की है, जो हमारी जांच में महत्वपूर्ण हो सकती है।’’ दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के मुख्य आरोपी झा को बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। झा एक व्यक्ति के साथ राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पुलिस थाना पहुंचा जहां उसे विशेष शाखा को सौंप दिया गया।

नयी दिल्ली में 2001 में संसद पर हुये घातक आतंकवादी हमले की बरसी के दिन ही बुधवार को गंभीर सुरक्षा चूक हुई। दो लोग बुधवार को दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद गए और उन्होंने केन के जरिये पीले रंग का धुआं फैलाया, जिससे सदन में दहशत फैल गई। घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।