अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिन के दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सांसद सुविधा केन्द्र पहुंचे और लोगों से ज्ञापन लिए तथा शिकायतें सुनीं। राहुल गांधी शुक्रवार से वायनाड के तीन दिन के दौरे पर हैं। किसानों, आदिवासियों और अन्य वंचित तबकों के प्रतिनिधियों ने राहुल से भेंट कर अपनी समस्याएं सुनाईं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने स्थानीय प्रतिनिधियों, पार्टी नेताओं और जिले के अधिकारियों से बातचीत की तथा संसदीय क्षेत्र की समस्याएं जानीं। राहुल गांधी सुबह केपीसीसी अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचन्द्रन और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सी. वेणुगोपाल ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी करीब 22 शिष्टमंडलों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी।