सरकार ने बुधवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान को अवगत करा दिया है कि संबंधों को सामान्य बनाने के अनुकूल माहौल तैयार करने की जिम्मेदारी इस्लामाबाद पर है।
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा के अंदर से भारत और दक्षिण एशिया में दूसरे स्थानों पर सीमा पार आतंकी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सरकार के सतत प्रयासों का असर है कि आतंकवाद विरोधी लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भारत के रुख का समर्थन किया है।