For over 10 days India has hoped & prayed that our 13 Air-Warriors on the missing IAF #AN32 were safe.
Sadly, it is now confirmed that all 13 have perished in a crash.
My deepest condolences to the families of our 13 brave men in uniform. You are in my thoughts & prayers. https://t.co/8mPRLjKMoZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2019
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एएन-32 विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले वायुसेना के योद्धाओं को सलाम करता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह बहुत ही दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। देश इन जवानों का हमेशा ऋणी रहेगा। शत् शत् नमन।’’
My salutations and tribute to the air warriors of @IAF_MCC ?? who lost their precious lives in the AN-32 aircraft. Extremely saddened.
My deepest condolences to the families of our brave men. Nation shall forever remain indebted to their valiant contributions.
शत् शत् नमन ? pic.twitter.com/G5EQRqmuWK
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 13, 2019
दरअसल, वायुसेना ने गुरुवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए एएन-32 विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो चुकी है। अरुणाचल प्रदेश के घने पर्वतीय क्षेत्र में गुरुवार को बचावकर्मियों की एक टीम द्वारा विमान का मलबा खोज लिये जाने के बाद वायुसेना ने यह जानकारी दी।