राहुल गांधी ने 4 पन्नों का इस्तीफा किया पोस्ट, ट्विटर पर बदला बायो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी ने 4 पन्नों का इस्तीफा किया पोस्ट, ट्विटर पर बदला बायो

इस्तीफा में राहुल गांधी ने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी’।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे को लेकर ट्विटर अकाउंट पर 4 पन्नों का इस्तीफा जारी किया है। साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट बायो से ‘कांग्रेस अध्यक्ष’ हटा दिया है। इस्तीफा में राहुल गांधी ने खुद को लोकसभा चुनाव 2019 की हार का जिम्मेदार मानते हुए इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने कहा, मैं एक कांग्रेसजन के तौर पर पैदा हुआ, यह पार्टी हमेशा मेरे साथ रही है और यह मेरी रगो में है एवं हमेशा रहेगी। 
इस्तीफा में राहुल गांधी ने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी’। उन्होंने पत्र में 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार का जिक्र करते हुए लिखा ‘अध्यक्ष के नाते हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं। इसलिये अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं’। 

अपने इस्तीफे में राहुल गांधी ने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी का इतिहास शानदार रहा है। मुझे विश्वास है कि पार्टी ऐसे नेतृत्व का चुनाव करेगी जो निर्भीकता, प्यार और सत्यनिष्ठा से पार्टी को आगे ले जाने का काम करेगी। हमारी लड़ाई आसान नहीं थी। बीजेपी के प्रति मेरे अंदर कोई गुस्सा और नफरत नहीं है, लेकिन मेरे रोम-रोम उनकी नफरत की राजनीति के खिलाफ है। 

D i9WW5XkAAMJoq
वो जिस तरह के भारत की परिकल्पना करते हैं मैं उसके खिलाफ हूं। यह कोई नई लड़ाई नहीं है। यह हजारों सालों से चली आ रही है। जहां उन्हें विरोध दिखता है, मुझे वहीं समानता दिखती है। उन्हें जहां नफरत दिखती है, मुझे वहीं प्यार दिखता है।’
गौरतलब है की इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार सुबह संवाददाताओं से बातचीत में यह बात एक बार फिर दोहराते हुए कहा था कि कांग्रेस को और अधिक देरी के बिना नए अध्यक्ष पर जल्द फैसला कर लेना चाहिए। मैंने पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है और मैं अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं। कांग्रेस कार्य समिति, सीडब्ल्यूसी (CWC) को जल्द से जल्द बैठक बुलाकर फैसला करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।