राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर पहुंची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर पहुंची

राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जल्दबाजी में जीएसटी लागू कर और

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जल्दबाजी में जीएसटी लागू कर और नोटबंदी जैसे कदम उठाकर संवेदनहीन रवैया अपनाया जिससे देश की अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर पहुंच गई है। 
1564586189 gst rahul
गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदम मोदी सरकार की अकुशलता और सोच की कमी के सटीक उदाहरण हैं। उसके संवेदनहीन रवैये ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी के कगार पर ला खड़ा किया है।’’ 

फारूक से ED की पूछताछ पर महबूबा, बोली- यह केंद्रीय एजेंसियों का निर्लज्जतापूर्ण दुरुपयोग है

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने जीएसटी के अपने पहले ऑडिट में कहा है कि सरकार इसे लागू करने से पहले एक व्यवस्था बनाने में विफल रही जिसके कारण कर राजस्व कम रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।