राज्यसभा में तृणमूल ने मध्यस्थता संबंधी विधेयकों का विरोध करते हुए वाकआउट किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यसभा में तृणमूल ने मध्यस्थता संबंधी विधेयकों का विरोध करते हुए वाकआउट किया

विधेयक यहां पेश किए गए हैं, वह उसकी निंदा करते हैं। इसके बाद राय और तृणमूल कांग्रेस के

राज्यसभा में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस ने भारत को संस्थागत मध्यस्थता का केंद्र बनाने के मकसद से लाए गए दो विधेयकों को ‘‘दमनकारी’’ बताया और उनका विरोध करते हुए सदन से वाकआउट किया। 
उच्च सदन में माध्यस्थम और सुलह (संशोधन) विधेयक 2019 और नयी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय माध्यस्थ्म केंद्र विधेयक, 2019 पर एक साथ चर्चा हुयी। 
विधेयक पर हुयी चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल के सुखेंदु शेखर राय ने दोनों विधेयकों को स्थायी समिति में नहीं भेजे जाने पर आपत्ति जतायी और विधेयकों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्दबाजी में काम कर रही है। 
राय ने कहा कि दोनों विधेयक काफी दमनकारी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विश्व बैंक के दबाव में विधेयक लेकर आयी है। उन्होंने कहा कि विधेयकों में कई विसंगतियां हैं और यह उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का उल्लंघन भी करता है। 
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न्यायपालिका का सम्मान नहीं करती और यह सरकार विश्व बैंक के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मामले की सुनवाई अदालत में 25 जुलाई को होनी है। सरकार ने उसकी प्रतीक्षा तक नहीं की। 
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से विधेयक यहां पेश किए गए हैं, वह उसकी निंदा करते हैं। इसके बाद राय और तृणमूल कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।