राकांपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राकांपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में विभिन्न नेताओं के प्रति निष्ठा के कारण रविवार को पार्टी प्रमुख शरद

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में विभिन्न नेताओं के प्रति निष्ठा के कारण रविवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता वाली बैठक के आयोजन स्थल पर आपस में तीखी तकरार हो गई। 
परभणी लोकसभा सीट से राकांपा के पराजित उम्मीदवार राजेश विटेकर के समर्थक एवं विधायक मधुसुधन केंद्रे के समर्थक चुनाव में हार की जिम्मेदारी को लेकर आपस में भिड़ गए और हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। 
इस साल अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में विटेकर शिवसेना के संजय जाधव से करीब 42000 वोटों से हार गए थे। 
राकांपा के महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इसे कार्यकर्ताओं के बीच ‘ गहन चर्चा’ करार दिया। 
उन्होंने कहा, ‘‘ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक के दौरान खुले तौर पर अपने विचार रखे। कार्यकर्ताओं के बीच हुई गहन चर्चा को मीडिया का एक तबका बहस और झगड़े के तौर पेश कर रहा है। कोई अप्रिय व्यवहार नहीं हुआ न ही हाथापाई हुई। यह राकांपा की संस्कृति नहीं है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।