नयी लोकसभा के पहले सत्र से पूर्व मंत्रियों के एक कोर समूह की शुक्रवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक हुई। बैठक में सत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गयी।
गृह मंत्री अमित शाह उन मंत्रियों में शामिल थे जो इस बैठक में शामिल हुए। 17 जून से शुरू हो रहे संसद के सत्र से पहले यह बैठक हुई है।
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में आगामी सत्र में सांसदों के साथ समन्वय, नवनिर्वाचित सांसदों को संसदीय प्रक्रियाओं और संसदीय स्थायी समिति के गठन जैसे विषयों पर चर्चा हुई। सत्र 26 जुलाई तक चलेगा।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की और उनसे संसद के सत्र के सुचारू कामकाज के लिए उनकी पार्टी का सहयोग मांगा।
गांधी के निवास पर जोशी का जाना सरकार द्वारा विपक्ष को साथ लेकर चलने की कवायद का हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार जोशी और गांधी की यह बैठक करीब 15 मिनट चली।
जोशी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और सदन में द्रमुक के नेता टी आर बालू से भी भेंट की।
सरकार बजट पेश करने के अलावा दस अध्यादेशों को कानून का रूप देने की भी योजना बना रही है। उसमें तीन तलाक पर रोक वाला अध्यादेश भी शामिल है।