मॉब लिंचिंग पर बोले सलमान खुर्शीद-दिल्‍ली में नहीं, पर छोटे शहरों में है डर का माहौल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मॉब लिंचिंग पर बोले सलमान खुर्शीद-दिल्‍ली में नहीं, पर छोटे शहरों में है डर का माहौल

सलमान खुर्शीद ने कहा कि दिल्ली में हम रहते हैं, यहां काम करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को मॉब लिंचिंग पर बड़ा बयान दिया है सलमान खुर्शीद ने कहा कि दिल्ली में भीड़ की घटनाओं से डर जैसा कोई माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम रहते हैं, यहां काम करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता कि यहां लोगों को ‘मॉब लिंचिंग’ से डरने की स्थिति हो 
साथ ही उन्होंने छोटे शहरों और गांवों में ‘भीड़ की हिंसा’ का डर होने की बात कही खुर्शीद ने कहा कि छोटे शहरों और गांवों में भीड़ की हिंसा का जो डर है उसे खत्म करना यह भारतीय की जिम्मेदारी है। 

1562995162 mob lynching1
बता दें कि बीते महीने जून में झारखंड के धतकीडीह गांव में तबरेज अंसारी नाम का एक मुस्लिम युवक भीड़ की हिंसा का शिकार हुआ था। चोरी के शक में लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह से पीटा था। साथ ही उसे जय श्री राम बोलने के लिए भी मजबूर किया गया था। इसके बाद गंभीर रूप से घायल तबरेज अंसारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।