मुद्दों के अभाव में ईवीएम का मुद्दा उठा रहा है विपक्ष : आठवले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुद्दों के अभाव में ईवीएम का मुद्दा उठा रहा है विपक्ष : आठवले

केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिये कुछ नहीं बचा

केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिये कुछ नहीं बचा है, लिहाजा वह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा उठा रहा है। 
आठवले ने यह बात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की हाल ही में ईवीएम के मुद्दे पर समर्थन देने के लिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हुई मुलाकात के संदर्भ में कही। 
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष के पास मुद्दे नहीं बचे हैं, लिहाजा वह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा उठा रहा है।
ईवीएम कांग्रेस के शासनकाल में लाई गईं न कि सत्तारूढ़ भाजपा के शासनकाल में। मतपत्रों की गिनती समय लेती है और उसमें फर्जी मतदान भी होता है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।