बांसकाठा हत्या मामले की जांच के लिये SIT गठित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांसकाठा हत्या मामले की जांच के लिये SIT गठित

गुजरात के बांसकाठा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की कथित हत्या के मामले की जांच

पालनपुर :  गुजरात के बांसकाठा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की कथित हत्या के मामले की जांच करने के लिये शनिवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। 
पुलिस को संदेह है कि कर्ज में फंसे कृषि मजदूर करसनजी पटेल (55) ने लखानी तालुका के कुडा गांव में शुक्रवार को आत्महत्या करने से पहले कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। हालांकि गांव वाले इसे मानने को तैयार नहीं हैं। गांव वालों का कहना है कि कर्ज देने वाले लोगों ने संभवत: पटेल के परिवार के सदस्यों की हत्या की है। 
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा, ‘‘गांव वालों के धरना पर बैठ जाने तथा हत्यारों के गिरफ्तार होने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शव को लेने से इंकार करने के बाद जघन्य हत्या की जांच करने के लिये पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की गयी।’’ 
एसआईटी बनाने के बाद ग्रामीण नरम हुए और उन्होंने शव स्वीकार किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।