बंगाल में BJP ने किया काला दिवस मनाने का ऐलान, गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर TMC का बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगाल में BJP ने किया काला दिवस मनाने का ऐलान, गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर TMC का बयान

टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी ने गृह मंत्रालय पर कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में सरकार को

लोकसभा चुनाव से ही पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच तनाव जारी है। आए दिन दोनों पार्टियों के बीच झड़पे हो रही है। लगतार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। इस तनाव के हिंसक रूप से लेने से राज्य में चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है। वहीं बीजेपी ने सोमवार को बशीरहाट में 12 घंटे का बंद और पूरे बंगाल में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। 
टीएमसी सरकार ने गृह मंत्रालय की एडवाइजरी को असंवैधानिक बताते हुए इसे बंगाल की जनता का अपमान बताया है। 
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्र में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जमीनी हकीकत जाने बिना या राज्य सरकार से रिपोर्ट लिए बिना निष्कर्ष निकाल लिया। 
गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइज़री में कहा है कि केंद्र बंगाल की स्थिति पर चिंतित है। वहां एक हफ्ते से जारी हिंसा को देखते हुए लगता है कि राज्य की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो गई है। लोकसभा चुनाव और उसके बाद राज्य में कई बार टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुईं हैं। मंत्रालय ने उन अधिकारियों को भी कड़ी सजा देने को कहा है जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं।

1560143509 home ministry
तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सोमवार को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार को भेजा गया गृह मंत्रालय का परामर्श विपक्ष शासित राज्यों में ‘‘सत्ता हथियाने की’’ चाल और ‘‘गहरा षड्यंत्र’’ है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्र में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जमीनी हकीकत जाने बिना या राज्य सरकार से रिपोर्ट लिए बिना निष्कर्ष निकाल लिया। 
उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे पास यह मानने का कारण है कि यह राजनीतिक रूप से बीजेपी के विरोधी दलों के शासन वाले राज्यों में सत्ता हथियाने के लिए चली गई चाल है। इतना ही नहीं, यह राज्य सरकार को बदनाम करने और अलोकतांत्रिक, अनैतिक तथा असंवैधानिक तरीकों से पश्चिम बंगाल का प्रशासन हथियाने के लिए रचा गया एक गहरा षड्यंत्र है।’’ 
टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी ने गृह मंत्रालय पर कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में सरकार को सलाह नोट जारी करते हुए कहा, यूपी और गुजरात में बच्चे और यादव मारे जा रहे हैं, तब आप (बीजेपी) कहां थे? बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है और मार रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।